विधायक कार्यालय का प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने उदघाटन किया

- Advertisement -

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आज बुधवार 11:बजे क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया के जोबट कार्यालय का विधिवत उदघाटन फीता काटकर किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मम्मा मिया, नावेल इमानवेल, डॉ पटेल, कमरू अजनार, नारायण अरोड़ा, मुकाम सिंह, रेमंड सिंह निगम, जीतू अजनार,सुनील खेड़े ,रमेश मेहता, सुल्तान खत्री, मोहम्मद भाई, केसर सिंह, वेरसिंह, चैनसिंह डावर, मदन डावर, लाइक भाई ,मिश्रीलाल, नेहरू बघेल, सुरेश सरपंच कस्बा जोबट ,हनीफ खान, सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेस जन एवं महाविद्यालय जोबट जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच पंच नगर पंचायत के पार्षद उपस्थित थे इस अवसर पर संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मम्मा मिया ने कांग्रेस पार्टी की सक्रियता एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की खुलकर प्रशंसा की कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया संबोधित करते हुए कहा कि आज विधिवत विधायक कार्यालय का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल के हाथों हो रहा है निश्चित तौर पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा तथा आम जनता के भरोसे पर में खरी उतरी यही मेरा प्रयास होगा साथ ही प्रत्येक हाट बाजार के दिन नियमित रूप से बैठकर समस्याओं का मैं स्वयं निराकरण करूंगी आपने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सक्रिय होकर क्षेत्र में कार्य करें व समस्याओं के प्रस्ताव मुझ तक प्रेषित करें सुश्री भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सफल मार्गदर्शन की खुलकर सराहना की व प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि क्षेत्र में अनियमित विद्युत सप्लाई हो रही है जिससे क्षेत्र में कृषक को विद्युत सप्लाई के प्रति असंतोष बढ़ रहा है अतः तत्काल विद्युत कटौती बंद करवाई जाए ताकि कृषक को गेहूं चने आदि पकाने में असुविधा ना हो आपने बिजली की कटौती पर असंतोष जताया एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत को दूरभाष पर तत्काल अवगत करवाया इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि क्षेत्र वासियों की समस्या का निराकरण होना चाहिए इस हेतु में निरंतर सक्रिय हूं आपने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र कुक्षी एवं सुश्री भूरिया का विधानसभा क्षेत्र जोबट बिल्कुल समिप लगे हुए हैं मेरा पूरा प्रयास होगा के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ जोबट विधानसभा क्षेत्र का निरंतर विकास हो तथा जोबट क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो प्रभारी मंत्री ने कहा कि जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक काफी सक्रिय है तथा निरंतर भोपाल में मंत्रियों से मिलती है वह क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयत्नशील रहती है बघेल ने कहा कि जोबट क्षेत्र में विभिन्न मार्गों के प्रस्ताव लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को सुश्री कलावती भूरिया ने दिए ह हमारा प्रयास होगा कि अति शीघ्र जोबट विधानसभा क्षेत्र में रोडो के कार्य प्रारंभ हो इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ निरंतर सक्रिय है साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में विद्युत डीपीया लगवाने हेतु आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से विधायक ने भेंट कर लगभग दो करोड़ के नवीन प्रस्ताव दिए हैं जो शीघ्र ही स्वीकृत होंगे कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार कमरू अजनार मदन डावर मोनू बाबा न विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया एवं एवं निराकरण की कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन भूरू अजनार ने किया

 

)