विधान सभा वार मतदानों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित

- Advertisement -

रितेश गुप्ता , थांदला
मेघनगर विधानसभा 2018 क्रमांक 194 के निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना ने जानकारी देते हुए बताया की मतदान दलों के प्रशिक्षण रविवार को आयोजित किया गया, सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को सुचारु रुप से एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का जोश भरते हुए सभी मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारियों को बताया कि किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, पूरा प्रशासन चुनाव के कार्य में लगा हुआ है। निर्वाचन मीडिया प्रभारी एवं मॉनिटिंग कमेटी संजय कुमार धानक एवं प्रशिक्षण प्रभारीचंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में लिया गया। प्रथम चरण प्रात: 9 बजे से एक बजे तक कुल 224 एवं द्वितीय चरण दोपहर 1.30 से सांय 5 बजे तक 220 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण छह कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से मास्टर ट्रेनर्स एसएन श्रीवास्तव, शिवराज मुवेल, मूलचंद गुप्ता, पीटर डोडियार, डीके उपाध्याय, सावन भोसले, एसएस पालावत, पीके त्रिवेदी, पीएन अहिरवार, डुडवे, दिलीप भूरिया, निलेश यादव द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। शासकीय सेवक शासकीय बालक उमावि थांदला में अगले 2 दिन 19 एवं 20 नवंबर को मतदान कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।