लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस बल को दिया प्रशिक्षण

- Advertisement -

आलीराजपुर। आज 2/4/24 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार इकाई आलीराजपुर के समस्त पुलिसकर्मियों को आगामी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी हेतु चुनाव प्रशिक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल की उपस्थिति में दिया गया।

आज दिनांक को आयोजित प्रशिक्षण मेंथानों के के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विशेष सशस्त्र बल के पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में सर्व प्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल द्वारा सेक्टर पुलिस मोबाइल एफ़ एस टी,एस एस टीएवं बूथ पर लगे पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान क्या -क्या सावधानियां रखना है , क्या क़ानूनी प्रावधान है उसका पालन करना हे, सेक्टर पुलिस मोबाइल को किस तरह भ्रमण करना है जिससे वह सभी बूथों पर अपनी नज़र रख सके के बारे में बताया गया।

नाकाबंदी के दौरान क्या जप्त करना है क्या नहीं करना है किम किन विभागों को सूचित करना है इस बारे में बताया गया है तथा मतदान केन्द्र पर लगे बल को अनुशासित रह कर साफ़ सुथरी वर्दी धारण करने एवं वहाँ अलर्ट रहने के लिए बताया गया हे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर अश्विनी कुमार द्वारा नाकों पर लगे बल को चेकिंग के दौरान सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया गया तथा क्या करें क्या ना करें ड्यूटी के दौरान पुलिस बल को अपने समस्त स्टाफ़ तथा मतदान केन्द्र पर लगे समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करना तथा उनके नंबर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

 अश्विनी कुमार द्वारा नाकाबंदी पमें लगे बल को अन्य प्रशासनिक अमले से समन्वय कर 24 घंटे उपस्थित रह कर वीडियोग्राफी के साथ में चेकिंग हेतु बताया गया।

इसके पश्चात उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखाश्री बी एल अटोदे द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को सी विजिल एप्प के बारे में बताया गया तथा मतदान के पूर्व क्या करना है ,मतदान दिवस पर क्या करना है ,मतदान पश्चात की ड्यूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा इसके पश्चात रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा द्वारा ड्यूटी के दौरान क्या करना एवं क्या नहीं करना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

मतदान केंद्र पर किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार प्रसार नहीं करने की समझाइश दी गई । ड्यूटी के दौरान साफ़ सुथरी और निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी में उपस्थित रहने का प्रशिक्षण दिया गया। तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो फ़िल्म दिखाई गई। आज कुल 241 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।यह प्रशिक्षण सभी बल को प्राप्त करने तक चलता रहेगा।