17 साल से गुजरात के तीन थानो से फरार लूट, डकैती के ईनामी स्थाई वांरटी को दबिश देकर किया गिरफ्तार

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा लोक सभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अवैध गतिविधि के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये थाना सुरत सिटी व थाना टंकारा, थाना मलिया मियाना जिला मोरवी गुजरात के फरार लुट डकेती के ईनामी स्थाई वारंटी को दबिश देकर गिरफ्तार किया ।

इसी अनुक्रम मे दिनांक 02.04.2024 को थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व चौकी प्रभारी अंतरवेलिया मुकेश वर्मा एंव उनकी टीम व्दारा मुखबीर कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये ईनामी वारंटी रमेश पिता तोलिया बारिया निवासी रुनखेडा को दबिश देकर गिरफ्तार किया ईनामी वारंटी रमेश बारिया के लुट , डकेती के गुजरात के तीन थानो से फरार था जिसमे थाना सुरत सिटी, थाना टंकारा व थाना मलिया मियाना जिला मोरवी से फरार था । जिसे गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के जिम्मे किया।

इस सहरानीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने हेतु घोषणा कि गई ।

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, प्रआर. चंदरसिह निगवाल, आर.नारायण , आर. संतोष जामोद का सराहनीय योगदान रहा है।