राठौर समाज की महिलाओं ने सात घंटे पैदल यात्रा कर चढ़ाया भोलेनाथ को जल

- Advertisement -

विजय मालवी,बड़ी खट्टाली

चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में श्रावण माह के इस पावन पर्व पर भगवान भोले को अलग अलग तरीकों से श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जा रहा है ग्राम खट्टाली के समीर 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोले बाबा का मंदिर है जो कि उन्धारी के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर हर शिवरात्रि के पर्व पर बहुत बड़ा मेला लगता है और यहां पर भगवान के दर्शन हेतु कहीं दूर दूर से श्रद्धालु पदार्थ है इसी जगह पर चारभुजा धाम खट्टाली से राठौर समाज महिला मंडल द्वारा पैदल यात्रा निकाली गई एवं भगवान शंकर को जल चढ़ाकर भगवान के दर्शन किए गए राठौड़ समाज महिला मंडल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि राठौर समाज महिला मंडल का यह यात्रा का द्वितीय वर्ष है इस 7 घंटे की पैदल यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने हमारा स्वागत कर सेवा के दौरान फल – फ्रूट, चाय, नाश्ते की सारी व्यवस्था हमें रास्ते में मिली और इस यात्रा में कोई परेशानी का एहसास नहीं हुआ और हमारी यात्रा पूर्णत: सफल रही।

)