राजपूत समाज के स्वास्थ्य परिचर्चा में डॉ.वाघेला ने गंभीर बीमारियों के प्रारंभिक लक्षण-बचाव-उपचार की दी जानकारी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
असाड़ा राजपूत समाज अलीराजपुर द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन महाराणा प्रताप भवन में रखी गई। इस दौरान गुजरात के नवसारी से डॉ. तरूण वाघेला ने कहा कि आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में अचानक तबीयत बिगड़ जाती है हो जाये तो आप कैसे अंदाज लगाएंगे कि मरीज को ’दिल’ से संबंधित कोई समस्या है या कुछ और यदि ऐसी कोई समस्या है तो डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले उसे क्या थैरेपी दे डमी बॉडी का प्रेक्टिकल उपस्थितजनों को समझाया। साथ ही डॉ. वाघेला द्वारा कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, गैस की समस्या आदि प्रश्नों के जवाब देते उनके लक्षण, बचाव के उपाय उपस्थितजनों को बताए। इसी तरह स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं के तहत प्रश्नागत मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रम्हकुमारी सेंटर की संचालिका माधुरी बहन, समाज अध्यक्ष राजेश सिंह वाघेला, ओमप्रकाश राठौर, गायत्री शक्तिपीठ के संरक्षक गजेन्द्र भाटिया, पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सिसौदिया ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष वाघेला व मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाह ने डॉ. वाघेला को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों ने व्यक्त किया कि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो तो तत्काल क्या उपचार कर जीवन बचाया जा सकता है, के संबंध में चिकित्सकीय विशेषकर तकनीकी परामर्श के संबंध में जो कार्यक्रम किसी के जीवन के लिए तत्काल मदद में सहायक होगा। कार्यक्रम में डॉ. केएल गुप्ता, डॉ. वीरेदं्रसिंह वाघेला, अरविंदसिंह गेहलोत, गजेंद्रसिंह राठौर, अनिल तंवर, कृष्णा सोमानी, मुकेश शाह, जयश्री गुप्ता, बबीता गुप्ता समेत सैकड़ों महिलाएं-पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार ने किया व आभार अरूण गेहलोत ने माना। मानव हित के इस आयोजन को सफल बनाने में राजपूत समाज के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह गेहलोत, सहसचिव दीपक गेहलोत, विक्रांत सिंह राठौर, कुलदीप भाटी, जयश्री गेहलोत आदि का सराहनीय सहयोग रहा।