रक्तदान कर दी कोविड दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि

- Advertisement -

शिवा रावत * उमराली@8889821220
ग्राम पंचायत उमराली में युवा रक्त दान समिति द्वारा कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं को श्रंद्धाजलि स्वरूप विशाल रक्त दान शिविर रखा गया जिसमें ग्राम व आस पास के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें कुल 55 यूनिट हुआ।जिला अस्पताल और इंदु ब्लूडबैंक की मदद से ये कार्यक्रम सफल हुवा । जिसमे पूर्व विधायक श्री नागर सिंह चौहान, रिंकेश तंवर,संकर बामनिया,झेतरा बामनिया,दिलीप चौहान,राहुल भयडिया,कादु सिंह डुडवे,गोविंद भयडिया, निरंजन पटेल,दीपक कवचे,एवं युवा रक्तदान समिति के सदस्यआदि मौजूद रहे श्री नागर सिंह चौहान ने भी ग्राम वासियो को रक्त दान के प्रति समझाईस देते हुए बताया आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।