मॉर्निंग फॉलोअप में एसडीएम ने ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
ग्राम बड़ी खट्टाली में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को प्रात: काल एसडीएम साकेत मालवीय, तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़, जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे एवं सरपंच पति भारतसिंह डुडवे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता, सचिव मेहताब सिंह एवं सावन सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं सलीम बाबा ग्रामीण हाई सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापत आंगनवाड़ी की समस्त कार्यकर्तागण पटवारी अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी गण कर्मचारीगण एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े। राहुल एवं उनकी टीम तथा प्रेस के प्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने इस अभियान की सफलता के साथ सफाई अभियान प्रारंभ किया। प्रारंभ में हरिजन मोहल्ला, भील फलिया, मस्जिद मोहल्ला तथा बायपास मार्ग की सफाई की गई एवं मटेरियल ट्रैक्टरों से भर-भर कर लाया गया। इस अवसर पर एसडीएम संकेत मालवीय ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि वे कचरा रोड पर ना डालें तथा अपने ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर रखे। इस अवसर पर तहसीलदार अजमेर सिंह गौड ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया एवं जिस प्रकार व्यक्ति अपने मकान को स्वच्छ एवं सुंदर रखता है। वैसे ही अपने मोहल्ले को सुंदर एवं स्वच्छ रखें जिससे बीमारियों से बचाव हो सके। इस अवसर पर स्वछता की टीम के प्रमुख राहुल भाई ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला स्वच्छता अभियान पर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने भी सविस्तार स्वच्छता के फायदे से अवगत कराया एवं जिला कलेक्टर जी एस मिश्रा की प्रगतिशील मनसा से अवगत कराया। एक विशाल बैठक ग्राम पंचायत प्रांगण में हुई जिसमें खट्टाली में शत प्रतिशत शौचालय बनने पर अधिकारियों ने विशेष रूप से ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व ग्राम के जागरूक जनप्रतिनिधियों को शत प्रतिशत शौचालय बनने पर धन्यवाद दिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की ग्राम खट्टाली को स्वच्छ एव ढंग से रखने की पहल की सरपंच पति भारत सिंह ने भी सभी को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।