मानसून के पूर्व ही नगर परिषद ने शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई अभियान किया शुरू

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर बारिश के पुरवा नगर के सभी वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं वार्ड में अधूरे पड़े कार्य एवं सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं साथ ही वार्ड वासियों से चर्चा भी कर रहे हैं ।नगर की शांति नगर कॉलोनी में जहां बीते लंबे समय से नालियां जाम पड़ी थी रह वासियों को भी कि वह बदबू से परेशानी हो रही थी। शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत सफाई कर्मियों को भेजकर शांति नगर कॉलोनी की सफाई करवाई गई वह जाम पड़ी नालियों को खोला गया। फोटो में आप देख सकते हैं सफाई के पूर्व की एवं बाद की स्थिति कैसी थी। शांति नगर कॉलोनी वासियों ने शिकायत पर कार्रवाई करने पर अध्यक्ष बंटी डामोर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वार्ड क्र. 15 ऋतुराज कॉलोनी में वार्ड पार्षद पीटर बवेरिया के साथ संपूर्ण वार्ड का निरीक्षण किया और आमजन से चर्चा के दौरान उनकी समस्याओं को जाना जहां पर सफाई व्यवस्था हेतु टीटीया देवदा एवं नवीन नाली निर्माण सड़क निर्माण आदि निर्माण संबंधी कार्यों के लिए निर्माण शाखा के उपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा को उचित निर्देश देते हुए विद्युत विभाग के राठौर साहब को भी मौके पर बुलाकर उन्हें भी आमजन की समस्याओं से अवगत करवाया अध्यक्ष बंटी डामोर का कहना है कि बारिश के पूर्व संपूर्ण वार्डों में निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा । उक्त निरीक्षण अध्यक्ष बंटी डामोर के साथ पार्षद पीटर बवेरिया, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, सुधीर शर्मा ,कुणाल मनसारे ,रवि बचवानी, एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।