मध्य प्रदेश हज कुर्रा 16 जनवरी को होगा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
हाजी इनायत हुसैन कुरैशी पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी एवं सदस्य हज कमेटी ऑफ इंडिया अल्पसंख्यक कार्यालय मंत्री भारत सरकार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के हज आवेदकों को हज सीटें के वितरण हेतु कुरआ कार्यक्रम 16 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे भोपाल हज हाउस में आयोजित होगा। इस वर्ष मध्य प्रदेश के हज 2018 हेतु 4432 सीटों का अंतिम कोटा दिया गया है। 4432 हज सीटों में से आरक्षित श्रेणी, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग वाले हज आवेदक, की 559 सीटे एवं बिना मेहरम के, 45 वर्ष उससे अधिक आयु वर्ग श्रेणी की 4 को गुरु की महिला हज आवेदन की 4 सीटे बिना कुर्रा के आवंटित करने के पश्चात शेष 3869 हज सीटों में सामान्य श्रेणी के 19373 आवेदकों को कम्प्यूटिकूत कुर्र के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयन के पश्चात शेष आज आवेदकों की एक प्रतीक्षा सूची कुर्रा के माध्यम से बनाई जाएगी। इस प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को हज 2018 में कैंसिलेशन के विरुद्ध प्राप्त होने वाली सीटे आवंटित की जाएगी। कुरला कार्यक्रम में विभागीय मंत्री ललिता यादव के मुख्य अतिथि में आयोजित होगा। उपरोक्त समस्त कार्रवाई हेतु कुर्रा कार्यक्रम केंद्रीय हज राज्य कमिटी मुंबई के माध्यम से निर्धारित मानदंडों के आधार पर 16 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से कार्यालय मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी हज हाउस ग्राम सिंगरचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।