भोरण बजरंग मन्दिर में अन्नकुट महोत्सव में हुआ भण्डारे का आयोजन

- Advertisement -

पियुष चंदेल, अलीराजपुर

आलीराजपुर के समीपस्थ ग्राम भोरण में स्थित प्रसिद्ध शिव गंगा हनुमान मन्दिर पर आज रविवार को अन्नकूट भंडारा महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और महाआरती, महाप्रसादी और अन्नकूट भंडारे का लाभ लिया।मन्दिर के महंत सदानन्द जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस अन्नकूट महोत्सव में हनुमान जी की प्रतिमा का आकर्षक चोला चढ़ा कर उनका भव्य श्रंगार किया गया तथा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया।
दोपहर में महाआरती उतारी गई व बाद में प्रसादी के रूप में अन्नकूट भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में भोरण, अलीराजपुर, उमराली, छकतला, सोंडवा सहित आसपास ओर सुदूर क्षेत्रो से बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए और भंडारे का लाभ लिया। भंडारे को सफल बनाने में महंत सदानन्द जी महाराज, अजय शर्मा, चंकी भाटिया, शैलू भाई, निर्मल राठौड़, पवन मकवाना, गजेंद्र आदि सहित संकट शिव गंगा हनुमान मन्दिर समिति के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।