बच्चा चोरी गैंग मे शामिल निकला केसर अस्पताल का डाक्टर ; पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर – 9425487490 ( WhatsApp)

अलीराजपुर पुलिस ने आज देर शाम लंबी पूछताछ के बाद केसर अस्पताल के डाक्टर राहुल को गिरफ्तार कर लिया है .. डाक्टर राहुल पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी परेश के साथ मिलकर विगत नंवबर माह 2017 मे अलीराजपुर के शैलु राठोड़ को एक बच्चा ₹ 50000 मे बेचा था जिसे शेलु राठोड ने बाद मे बडोदा के एक दंपति को 1 लाख मे बेच दिया था । एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि रंगपुर के एक दंपति ने अक्टूबर 2017 मे छोटा उदयपुर के केसर अस्पताल मे डिलेवरी करवाई थी ओर बकायदा 17000 रुपये भी बतोर फीस के लिए ओर बच्चा अस्पताल मे छोडकर चले गये .. इस प्रसव के रिकार्ड मे भी पुलिस ने हेराफेरी पकड़ी है एसपी के अनुसार करीब 25 दिन बच्चा केसर अस्पताल मे रहा ओर इस दोरान शैलु राठोड को इस बारे मे पता चल गया तो उसने डाक्टर राहुल ओर परेश को ₹ 50000 का भुगतान कर बच्चा ले लिया .. पुलिस की पूछताछ मे डाक्टर राहुल ने यह भी कबूला है कि शैलु राठोड ओर उसकी जान पहचान पहले से थी क्योकि शैलु ने वजन कम करने वाली दवाइयां उससे ली थी तथा इस तरह की दवाई कंपनी मे भी दोनो साथ आये थे ओर बकायदा शैलु ने केसर अस्पताल के डाक्टर राहुल को बता रखा था कि उन्हें ऐसे बच्चे चाहिए जब भी आये तो खबर करे । पुलिस को केसर अस्पताल से कई बच्चे इसी तरह से खरीदे बेचे जाने की आशंका है अब पुलिस रिमांड मे ओर खुलासे हो सकेंगे ।

नोट – अगर आप चाहते है कि आपको वाट्सएप पर हमारी खबरें मिले तो पहले हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 को सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज करिए आपको 24 घंटे के भीतर न्यूज सेवा शुरु हो जायेगी ।