बंगाल के चुनावी राजनीति के हालात दुखद लेकिन मोदी इसके जिम्मेदार – कमलनाथ  

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा @ आंबुआ 

बंगाल मे हो रही चुनावी बयानबाजी के गिरते स्तर ओर राजनीतिक अराजकता पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताते हुऐ कहा कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छी बात नही है लेकिन इन हालातो के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है क्योकि भाषा कि स्तर गिराने की पहल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी इसलिऐ उनको इसी तरह का जवाब मिला है । अलीराजपुर के आबुंआ मे कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समथ॔न मे जनसभा करने आये कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस मे यह बात कही ..पीएम नरेंद्र मोदी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुंडा कहने पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसा कहनि निंदनीय है मै इसकी निंदा करते हुऐ कहता चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गलत बयानी शुरु की थी उसके बाद उनको उनकी शैली मे लोग जवाब दे रहे है । मीडिया से चर्चा मे कमलनाथ ने कहा कि वह प्रदेश की 29 मे से 22 सीटे जीतने जा रहे है .. किसान कर्ज माफी पर कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 21 लाख किसानो का कर्ज माफ किया है ओर मुझे मोदी या बीजेपी का सर्टिफिकेट नही चाहिए बल्कि मध्यप्रदेश के आम लोगो का सर्टिफिकेट चाहिए ।