फाउंडेशन टू एजूकेट गल्र्स संस्था ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए सुदूर अंचल में चलाया अभियान

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली
फाउंडेशन टू एजुकेट गल्र्स एक समाज सेवा संस्था जो की बालिका शिक्षा के लिए जिले में विगत तीन वर्ष से काम कर रही है। बालिकाओं का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक की बालिकाओं को उनके जीवन कौशल के बारे में बताना प्रमुख है। तो वहीं कक्षा तीसरी से पांचवी तक के सभी बालक-बालिकाओ को ज्ञान का पिटारा के माध्यम से हमारे फील्ड कॉडिनेटर ओर टीम बालिका के माध्यम से चयनित स्कूलों में दो-दो घंटे का समय दे रहे है। वहीं गांव में ग्राम शिक्षा सभा ओर मोहल्ला बैठक कर लोगों को शिक्षा का महत्व बताया जाता हैं कि शिक्षा क्यों जरूरी है। स्कूलों में पालक शिक्षक संघ की बैठक में भी भाग लेते है और उनको सहयोग करते है विशेष रूप से हमारे सभी गांवों में एक-एक टीम बालिका बनी है जो कि एक स्वंय सेवा के रूप में मेरा गांव-मेरी समस्या में ही समाधान इस संकल्प के साथ काम करती है क्यों कि उनको पता है कि हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे है इसलिए शिक्षा को बढ़ावा देने के अपना अमूल्य समय दे कर काम कर रहे हैं। संस्था के सोंडवा ब्लॉक के ब्लॉक ऑफिसर पंकज लोवंशी, ब्लॉक के फील्ड कोडिनेटर धनसिंह कनेश, सिकराम डावर, जयमाल डावर, मुकेश खरत, मुकेश सस्तिया, भेरूसिंह, सुन्दरसिंग, नेहरा, दशरथ, हीरालाल व ब्लॉक के सभी टीम बालिकाओ का सहयोग चल रहा है।
)