प्रधानपाठक विक्रम सिंह रावत के सेवानिवृत्त होने पर आकास संगठन ने स्मृति चिन्ह देकर दी विदाई

- Advertisement -

आलीराजपुर। शासकीय मा0वी0 विधालय इंदरसिंह की चौकी विकासखण्ड अलीराजपुर के प्रधानपाठक सम्मानीय श्री विक्रम सिंह जी रावत (पटेल ग्राम आम्बुआ) की शासकीय सेवा पूर्ण करने पर उनके निवास ग्राम आम्बुआ में सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन(आकास) अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि  रावत जी ने शिक्षा के क्षेत्र में 41वर्ष की सेवा देकर समाज को महत्वपूर्ण योगदान दिया है,जिसका हम आप से अनुभव प्राप्त करते रहेंगे,अब आप स्वत्रंत होकर समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में भी सेवाएं दें, ताकि समाज को आपके अनुभवों का लाभ प्राप्त हो सकें। साथ ही अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष एवं आकास संगठन के जिला कोषाध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासकीय प्रक्रिया है व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नही होता है वह अंतिम समय तक कार्य करता रहता है,आपके सेवा कार्य को हमेशा याद किया जावेगी।  आकास संगठन के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, महासचिव सुरेंद्र सिंह चौहान, सचिव केरमसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत एवं सक्रिय सदस्य रमेश डावर,छगन सिंह तोमर,संदीप चौहान आदि उपस्थित होकर संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई हैं।गाजे बाजे के साथ विदाई चल समारोह आम्बुआ के मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए उनके घर तक निकाला गया। उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ससम्मान उन्हें घर तक छोड़ कर विदाई दी गई।