सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी हजरत गरीब शाह दाता की मेहफिल

May

आलीराजपुर। जिले के दुरस्थ पहाडी अंचल ग्राम आली षरीफ स्थित कौमी एकता के प्रतिक हजरत गरीब शाह दाता सरकार (रे.अ.) का उर्से मुबारक 08 जुन को परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस द्वौरान आली मे बाबा की दरगाह पर संदल-चादर पेषकर सामुहिक प्रसादी (लंगर ) का वितरण किया जाएंगा। रात्री को कव्वाली का भी षानदार आयोजन किया गया है। जिसमे देश के मशहूर फनकार अजीम नाजा मुम्बई एवं फनकार आमील आरिफ उप्र षिकरत कर अपने मषहुर सुफियाना और निस्बती कलाम पेष करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे विभिन्न समाज के श्रद्वालुगण शिरकत करेंगे। आली उर्स कमेटी सदर आकिब कुरैशी टेलर एवं नायब सदर सद्दाम निजामी ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हजरत गरीब षाह दाता का उर्स परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। उर्स के आयोजन को लेकर आली उर्स कमेटी द्धारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उर्स के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न स्तर पर कमेटिया गठित कर जिम्मेदारिया सौपी गई है। उर्स का आगाज 07 जुन को कुरआन ख्वानी के साथ होगा | 

08 जून को ग्राम आली मे दोपहर 03 बजे आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेष की जावेंगी। षाम 05 बजे आमजनो को सामुहिक प्रसादी न्याज का वितरण किया जाएंगा। वहि रात्री 09 बजे कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। जिसमे देश के मशहुर फनकार अजीम नाजा मुम्बई एवं फनकार आमिल आरिफ उप्र अपने कलाम पेष करेंगें। उर्स की जेरे सरपरस्ती षहर काजी अल्हाज सैयद अफजल मियां बाबा करेंगे। उर्स मे मप्र-गुजरात राज्य से बड़ी संख्या मे प्रसिद्ध बाबा हज़रात भी शामिल होंगे | 

आली उर्स कमेटी के सदस्यो ने आमजनो से उर्स मे तषरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।