पेट्रोल पंप लूट में एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर लुटेरों के लिए पुलिस टीम बनाई , नागरिकों से भी मांगा सहयोग

- Advertisement -

झाबुआ एडिटर अशोक बलसोरा की रिपोर्ट-
16 मार्च को रात 8.30 बजे के दरमियान पारा पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर 10 से 12 अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी महेशचंद जैन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की विस्तृत जांच-पड़ताल की एवं पेट्रोल पंप कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से चर्चा की। वहीं बापू पेट्रोलियम के मालिक कोमलसिंह डामोर ने भी एसपी जैन को विस्तार से जानकारी दी और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।
लूट की वारदात से अंचल में भय-
लूट की इस घटना को देखकर रहवासियों में खौफ बना है जिस फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उसे लोग परेशान दिखाई दिए। अज्ञात लुटेरों फालिया, लट्ठ, देशी कट्टा लहराते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों पर पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे और लुटेरों ने सीधे ऑफिस में घुसकर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और डीवीआर अपने साथ ले गए और पंप से डेढ़ से दो लाख रुपए ले जाने में कामयाब रहे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि लूट की वारदात के बाद एसडीओपी झाबुआ आरसी भाकर, थाना प्रभारी कालीदेवी, कोतवाली टीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, और शीघ्र ही लुटेरे पुलिस गिरफ्त में होंगे।