“पहले जाना पोलिंग बूथ; बाद मे बेचना दादा दूध” कि तख्ती लिये स्कूली बच्चों ने निकाली साइकिल रैली

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़, सोण्डवा

चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्विप कार्यक्रम के तहत आज सोंडवा तहसील मुख्यालय पर स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई । जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा वोटरों को जागरुक कर । चुनाव मे वोटों का प्रतिशत बढाने के साथ जनता को अपने वोट कि ताकत का एहसास करवा कर जागरुक नागरिक बनाना है। जिससे वे एक ससक्त और जवाबदेह सरकार का चुनाव कर अपना और देश का विकास करवा सके।