पवित्र हज यात्रा 2020 का कार्यक्रम हुआ तय, 10 नवंबर तक भरने होंगे फार्म

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
मप्र राज्य हज कमेटी के जिलाध्यक्ष हाजी आरीफ ब्लौच ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की केंद्रीय हज कमेटी एवं राज्य हज कमेटी द्धारा आगामी वर्ष के लिए मुस्लिम समाज की पवित्र हज यात्रा का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 2020 के आवेदन पत्र 10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2019 तक भरे जाएंगे। हज कमेटी ने इस बार ऑनलाइन फार्म भरने की व्यवस्थाए की है। हज के फार्म पुरी तरह से डिजिटल होंगे। साथ ही हाजियों को इ- वीजे की भी सहूलियत मिलेंगी। हाजी बलौच ने बताया कि ऑनलाइन किए जाने वाले आवेदक सीधे हज कमेटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर जाकर पासपोर्ट की कॉपी और भुगतान रसीद अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। मप्र राज्य को प्राप्त हज कोटे से अधिक फार्म प्राप्त होने पर हज कमेटी ऑफ इण्डिया आवश्यकता पडऩे पर ड्रॉ पद्धति के माध्यम से हज यात्रियों का चयन करेगी। हाजी बलौच ने बताया कि हज आवेदन के साथ वैध पासपोर्ट की कॉपीए कवर हैड के बैंक पासबुक की कॉपी,पासपोर्ट में पता पुराना होने पर नए पते के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली,टेलीफोन बिल, जलकर, गैस की रसीद, शासकीय कर्मचारी के लिए परिचय.पत्र आदि प्रस्तुत किए जा सकते हैं। हज कमेटी ने इस वर्ष से मदीना की रिहाईश के ऑप्शन को खत्म कर दिया गया है। जिला हज कमेटी हज यात्रियों की सेवा करने एवं मार्गदर्शन हेतु वचनबद्ध हैं।
)