हादसे में घायल हुए एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या 3 हुई

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

खंडवा वडोदरा हाईवे पर स्थित नानपुर पुलिस थाने के सामने 20 दिसंबर की रात हुए हादसे में मृतकों की संख्या 3 हो गई है। करीब 20 पहियो के कंटेनर ने पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार युवकों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। हादसे में मोरासा निवासी विकास चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 3 युवक घायल हो गए थे। घायलों का इलाज वडोदरा में चल रहा था जहां पिछले सप्ताह हॉस्पिटल में उपचार के दौरान प्रताप पिता दूलेसिह 17 वर्ष मोरासा चौहान फलिया ने भी दम तोड़ दिया था। इस दुर्घटना में घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। भारत पिता रतन सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी मोरासा ने भी गुजरात के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ली। विधायक मुकेश पटेल ने पीड़ित के घर जाकर श्रद्धांजलि दी है। वही तीसरे युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

हादसे के बाद भी नहीं जाग रहे जिम्मेदार

हादसे के बाद भी यातायात व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है लेकिन इसके बाद भी शनिवार को लगे साप्ताहिक हाट बाजार में यातायात व्यवस्था बदहाल नजर आई। भीड़ भरे रास्ते से वाहनों को निकलना पड़ा। इस दौरान बार-बार जाम के हालात बने, जिसे संभालने वाला कोई नहीं था।