सकल व्यापारी संघ ने लिया फैसला : प्रति शनिवार को अब नानपुर में रहेगा स्वैच्छिक लॉकडाउन

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

सकल व्यापारी संघ ने कोविड-19 की संख्या में इजाफा होने के चलते शनिवार को स्वेच्छिक बंद रखने का फैसला किया है। व्यापारी संघ ने सभी दुकानदारों से आव्हान किया कि वे प्रति शनिवार हाट बाजार का दिन होने के चलते अपनी दुकानें स्वैच्छिक बंद रखे तथा अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों पर रहे ताकि कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सके।
इसी के साथ व्यापारी संघ ने अपील की कि आम दिनों में व्यापारी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अपना व्यापार करे। तय समय के बाद यदि दुकाने खोले। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घर परिवार में यदि कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो शेष लोग भी जांच करवाकर सहयोग करे, ताकि इसका संक्रमण अन्य स्वस्थ लोगों तक न पहुंच पाए। वहीं नानपुर के थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर ने शनिवार को स्वेच्छिक दुकानें बंद रखने के लिए व्यापारियों-नागरिकों से सहयोग की अपील की है।