नानपुर में नकली नोटों को खपा रहे आसामाजिक तत्व, हर वर्ग परेशान

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज शनिवार को हाट बाजार के दिन बड़ी मात्रा में दूर दराज से सैकड़ो आदिवासी अन्य समाज के व्यापारी व्यापार करने आते है जहाँ पर आज दोपहर को नकली नोट लेकर कुछ शरारती तत्व गरीब लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जिम्मेदार पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नही करते है जिससे अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। वहीं ग्राम में आये दिन चोरियां होने से आम जनता परेशान है और आज ऐसे नकली नोट के ग्राम मुसीबत को दोहरा कर दिया है। ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष को भी लगाया चूना अध्यक्ष बताया की भीड़ में आये दो लड़के है जो बाजार में कई लोगो को नकली नोट पकड़ा के समान ले रहे है। एक गरीब आम बेशने वाली बुजुर्ग महिला से दो दो से के तीन नोट पकड़ा के उसके सभी आम ले गए महिला पैसे लेकर बैंक में जमा कराने गई तो नोट नकली बताया तो महिला के होश उड़ गए वही बस स्टैंड पर अंडे बेचने वाले हेमराज माली ने बताया कि मुझे भी 200-200 रुपए दो नकली नोट पकड़ा गए जिससे मेरी दिनभर की मेहनत ही चली गई।