नहीं हो रहा यातायात नियमों का पालन : ओवरलोडिंग से यात्रियों की जान आफात में

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत वर्षों से अनेक बार यातायात सप्ताह मनाया जाता रहा है। यातायात विभाग तथा पुलिस विभाग अनेक आयोजन तथा समझाइश देकर वाहन मालिक एवं वाहन चालक को तथा सडक़ पर चलने वालों को यातायात नियमों का पालन करने का कहते हैं अनेक आदेश शासन प्रशासन द्वारा निकाले जाते हैं मगर पालन करें कौन पालन कराऐ कौन यह समस्या बरकरार है। आगामी समय लोकसभा चुनाव का आ रहा है इसलिए यातायात संबंधी नया आदेश आया जिसके तहत ओवरलोडिंग पर ध्यान देना छोटे चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के आसपास लटकने वाली सवारियों को लटकाया न जाए। इस बाबत विगत दिनों जिला यातायात पुलिस तथा आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर वाहनों के आसपास की पायदान हटाने तथा छत पर सवारिया न बिठाई जा सके। इसलिए लगेज स्टैंड को हटाने का निर्देश भी दिया गया जिला मुख्यालय पर ऐसी कार्रवाई भी की गई जिला स्तर पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहनों से हूटर लगेज स्टैंड आदि हटाने तथा दंडित करने का कार्य किया। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है तथा बे-रोक-टोक वह सब कर रहे हैं जो प्रतिबंधित किया हुआ है। इस पर कार्रवाई कौन और कब होगी यह विचारणीय प्रश्न है। अभी 4 फरवरी से यातायात विभाग का सडक़ सुरक्षा सप्ताह चल रहा है मगर उसका क्षेत्र में असर दिखाई नहीं दे रहा है।
)