नवरात्रि की अंतिम तैयारियों हेतु नवदुर्गा उत्सव समिति की बैठक संपन्न

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आलीराजपुर के असाड़ा राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय माताजी मोहल्ले में वर्षो से स्थापित श्री अंबे माता मंदिर पर नवदुर्गा गरबा उत्सव आयोजन हेतु नवदुर्गा उत्सव समिति की बैठक समाज अध्यक्ष राजेशसिंह जे वाघेला की अध्यक्षता में रखी गई। उत्सव समिति के अध्यक्ष चितलसिंह पंवार व समाज के मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि बैठक में पिछले वर्ष के आयोजित चल समारोह एवं कार्यक्रम की समीक्षा कर इस वर्ष भी चल समारोह को और अधिक भव्यता प्रदान करने के संबंध में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखें गए। चल समारोह श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर होते हुए बस स्टेण्ड व प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगा एवं श्री अंबे माता मंदिर पर स्थापना की जावेगी। वही नौ दिवस तक आर्केस्ट्रा की टीम द्वारा सुमधुर गरबों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में समाज के वरिष्ठ विजयसिंह गेहलोत, यशवंतसिंह पंवार, राहुलसिंह परिहार, राजेश आर. वाघेला, विनय चंदेल, विक्रांतसिंह राठौर, पियुष चंदेल, राकेश चौहान, शैलेन्द्रसिंह तंवर समाज की महिला मण्डल पदाधिकारी  निरजा चंदेल, जयश्री गेहलोत, संध्या तंवर,  नेहा चंदेल ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित संगोष्ठी में समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर (ओम सेठ), पार्षद वंदना धर्मेन्द्र राठौर, लोकेन्द्रसिंह गेहलोद, विजयसिंह भाटी ने उत्सव को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। बैठक में राघवेन्द्रसिंह गेहलोत, कुलदीप भाटी, योगेश सोलंकी, रितेश तंवर, आशीषसिंह वाघेला, लक्की राठौर, शम्मी चावडा, रवि तंवर, अमित भाटी, अभिषेक वर्मा, सुशील सोलंकी, अंकित भाटी, आनन्द वाघेला, गौरव परिहार, जितेश पंवार, स्वप्निल पंवार, संजय वाघेला, सोनू चौहान, कुलदीप पंवार, प्रधुम्न पंवार सहित महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

)