नगर के फोटोग्राफरों ने अपनी मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला 

जिला फाटोग्राफर एसोसिएशन के मागदर्शन में वैश्वीक महामारी कौराना वायरस के संक्रमण ,लॉकडाउन एवं वर्तमान में विवाह एवं अन्य आयोजनों में लगाई गई बंदीशों के कारण फोटोग्राफर एवं विडीयोग्राफरों के आर्थीक तंगी का संकट दौर में शासन से सहयोग हेतु नगर के फोटोग्राफरों एवं विडीयोंग्राफरों ने मुख्यमंत्रीके नाम ज्ञापन सौपां। ज्ञापन में मांग की गई की वर्तमान परिस्थीतियों में फोटोगा्रफी व्यवसाय से जुड़े समस्त स्टुडियों संचालक एवं आउटडोर फोटोग्राफरों की आगामी 6 माह तक कि समस्त बुंिकग केंसल हो चुकि है कई स्टुडियों किराये कि दुकानों पर संचालीत हो रहे है एवं कई स्टुडियों पर कार्यरत कर्मचारीयों पर आर्थीक संकट गहरा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार से निवेदन है कि फोटोगा्रफी व्यवसाय से जुड़ें लोगो की ओर ध्यान देकर विशेष योजना बनाकर सहयोग करें।सोश्यल डिस्टेन्सींग को मद्देनजर रखते हुए नगर के फोटोग्राफरों के प्रतिनिधी के रुप में एसोसिएशन के तहसिल प्रभारी रितेश गुप्ता, महेश गिरी, मनीष तलेरा, गोपाल प्रजापत, निर्मल पवांर फोटोग्राफरों ने तहसील कार्यालय पंहुच कर अनुविभागीय अधिकार जे.एस.बघेल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन पर नगर के फोटोग्राफर हर्ष नागर , प्रिंस कलाल, दिव्येश उपाध्याय, विनोद यादव, रितीक वेद्य ने भी हस्ताक्षर कर सहयोग की मांग की।