देशभक्ति की भावना जगाने के लिए शहीद सम्मान दिवस कल

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
14 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाएगा। इस कार्यक्रम में हर जिले के शहीदों के शौर्य और उनकी वीरगाथा को याद किया जाएगा। अलीराजपुर जिले के थाना कट्ठीवाडा क्षेत्रांतर्गत ग्राम ध्याना के शहीद आर माथुर सिंह तोमर, जोबट में शहीद हुए प्रधान आरक्षक अरविंद सेन एवं खरगोन के कानून व्यवस्था ड्यूटी में शहीद हुए आर रघुनाथ चौहान जो कि आरक्षक थे वह ग्राम फाटा थाना नानपुर के रहने वाले थे। शहीद सम्मान दिवस का उद्देश्य शौर्य और पराक्रम को अलीराजपुर जिले के सभी बच्चों व जन समुदाय तक पहुंचाना है। ताकि अलीराजपुर जिले के गौरव इन तीनों शहीदों की वीर गाथा जन-जन तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर शहीद दिवस का मुख्य कार्यक्रम ग्राम ध्याना कट्ठीवाड़ा में रखा गया है। कार्यक्रम में वीर पुलिस कर्मियों की शाहदात पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर शहीद अरविंद सेन, शहीद माथुर तोमर और शहीद रघुनाथ चौहान की वीर गाथा सभी बच्चों को पता हो, इसी उद्देश्य को लेकर उनके पेम्पलेट बनाए गए हैं जो कि सभी स्कूलों में चस्पा किए जाएंगे। जिले के बच्चों में देशभक्ति की भावना भक्ति भावना जागना के साथ उन्हें भी पता होना चाहिए की रियल लाइफ हीरो उनके अलीराजपुर में भी पैदा हुए हैं और उन्होंने देश के लिए अपनी जान दी। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की कि वे शहीद हुए पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का सम्मान में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।