थाना प्रभारी विकास कपीस का स्थानांतरण, खरतिया होंगे नए थाना प्रभारी

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 आम्बुआ थाने पर एक 01/01/18 को पदस्थ होकर कार्य करते आ रहे थाना प्रभारी विकास कपीस को प्रशासनिक फेरबदल के तहत आम्बुआ थाने से स्थानांतरित कर जिला कंट्रोल रूम अलीराजपुर पदस्थ किया जाने का समाचार है ।वही जोबट थाने पर कार्यरत युवा थाना प्रभारी  भूपेंद्र खरतिया को आम्बुआ पदस्थ किए जाने का समाचार है। वर्ष 18 में पदस्थ हुए विकास कपीस अपनी विशेष कार्य शैली के लिए याद किए जाते रहेंगे। मिलनसार तथा राजनीतिक धार्मिक सामंजस्य बनाए रखने के साथ-साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही एक अबोध बालिका की जान तथा इज्जत बचाकर अपराधी को न्यायिक हिरासत में पहुंचाने पर शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। नागरिकों के सहयोग से थाना परिसर में एक नाग मंदिर का निर्माण भी कराया गया और कोरोना में हुए लॉक डाउन में विभाग के साथी कर्मचारियों के साथ नागरिकों को सुरक्षित रखने में विशेष भूमिका निभाने वाले विकास कपीस का प्रशासनिक फेरबदल के तहत जिला मुख्यालय के लिए स्थानांतरित किया गया है ।उसके स्थान पर जोबट थाने पर पदस्थ युवा थाना प्रभारी श्री भूपेंद्र खरतिया को आम्बुआ थाने का प्रभारी बनाया गया है अतिशीघ्र दोनों अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर पदस्थ हो रहे हैं।