ढोल्यावड़ रोड पर दंपत्ति के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
दिनांक 19.10.2021 को फरियादी महेन्द्र जैन अपनी पत्नी के साथ पारा से जोबट अपने घर जा रहे थे। शाम करीब 5:45 बजे ढोल्यावाड रोड़ पर ग्राम चुलिया में पुलिया के पास पहुचे कि मोटर सायकल पर अज्ञात व्यक्ति आये व फरियादी के स्कूटर के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी कर दी। फिर इन बदमाशो ने मिलकर फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ लूटपाट कर सोने की चैन एवं अन्य सामग्री लूटकर मोटर सायकल पर बैठकर भाग गये। जिस पर थाना रानापुर में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना का खुलासा :-
पारा में भी चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी तब सूचना मिली थी कि करचट टांडा एवं ग्राम कदवाल बोरी अलीराजपुर के कुछ संगठीत आरोपी इस तरह की वारदात करते है। ग्राम चुलिया की घटना भी कुछ इसी प्रकार की थी और उसी क्षेत्र के आसपास हुई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा चौकी पारा, थाना रानापुर एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम को निर्देश दिया कि समन्वय कर उसी क्षेत्र के बदमाशों पर फोकस करे जिन्होने पारा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जिस पर थाना कोतवाली, चौकी पारा एवं रानापुर की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। सभी टीमें समन्वय कर कार्य कर रही थी। इतने में जानकारी मिली कि पारा लूट का आरोपी गोलु जो कि पारा चेन स्नेचिंग की घटना दिनांक से ही फरार है, जिसके ग्राम चुलिया में भी लूट की वारदात में शामिल होने की पक्की जानकारी प्राप्त हुई। यह भी पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि सोबिया पिता रिछु अजनार निवासी तरसीगा थाना टांडा, गोलू के साथ उठता-बैठता है। रानापुर की पुलिस टीम ने बताया कि इन दोनो को घटना दिनांक को पारा बाजार में देखा गया है जहां से ये ग्राम चुलिया तरफ गये थे। जानकारी पूख्ता होने पर सोबिया को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। सोबिया से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अन्य साथी महेन्द्र, दीपू, राजेश, पप्पू एवं गोलू के साथ मिलकर ग्राम चुलिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गोलू जिसने की पारा में भी घटना करी थी उसी ने ग्राम चुलिया में लूट की योजना बनाई थी व सब ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया।
जप्त सामग्री :-
1. एक सोने की चेन किमती 68,000/-रू. (पारा चेन स्नेचिंग में लूटी गई)
2. एक सोने की चेन किमती 52,000/-रू (ग्राम चुलिया में लूटी गई)
3. एक शाइन मोटर सायकल किमती 50,000/-रू (पारा चेन स्नेचिंग की घटना में प्रयुक्त)
4. एक मोबाईल किमती 10,000/-रू.
कुल किमती जप्त मश्रुका 1,80,000/-रू.
आरोपियों के नाम :-
1. सोबिया पिता रिछु अजनार निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(गिरफ्तार)
2. गोलू उर्फ आपसिंह बामनिया निवासी करचट(गिरफ्तार)
3. महेन्द्र पिता कलमसिंह बामनिया निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार)
4. दीपू पिता रमेशचन्द्र अनारे निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार)
5. राजेश पिता इडीया डावर निवासी तरसीगा थाना टांडा धार(फरार)
6. पप्पू पिता बूलर मकवाना निवासी खनीअम्बा (फरार)
सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोवताली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि रामसिंह चौहान, उनि कैलाश सिर्वी, उनि कैशर सिंह पाण्डव, प्रआर. रमेश, मनोहर, गमतु, अजमेरसिंह एवं आर. 98 मंगलेश, आर. 552 महेश, आर. 573 संदीप, आर. 193 दीपक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 10,000/-रू. के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।