डिवाइडर निर्माण में सड़क की लंबाई को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आम जनता के लिए लिए बनाई जा रही सड़क की जगह कुछ छुटभैये नेताओं ने अपनी-अपनी विवादित दुकानों के आगे भी सड़क पर मटीरियल डलवाकर जो सड़क लम्बाई में बनाना थी वह ग्राम पंचायत में जनसेवक कुछ नेताओं ने अपनी दुकानों के आगे ही सड़क का काम पूर्ण किया जा रहा है जब कि ग्रामीणों की मांग थी वहां की सड़क अब नही बनने की चर्चाएं है। इन नेताओं की अब भी आम जनता की जगह अपनी अपनी दुकानों की पड़ी है ऐसे में क्या जनता की मांगों को पहले अपनी रोटियां सेखने के लिए ही बने है जब कि जहां पर रोड बनना था वहां नही बनाया गया है। इस संबंध में सरपंच सावन मारू का कहना है कि अभी इतना ही एस्टीमेंट बना है उधर का भी जल्द से जल्द डिवाइडर रोड बनाया जाएगा। इसके लिए समय लगेगा।