जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने निलंबित एसडीएम की बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर
विगत दिनों आदिवासी समाज के अनुविभागीय अधिकारी जो कि नीमच जिले के जावद मे कार्यरत थे। उन पर बेबुनियाद आरोप लगाकर वर्तमान प्रशासन द्वारा निलबिंत किया गया। उन पर आरोप लगाया कि जावद मे कोरोना फैलाने में उनकी भूमिका रही। आज पुरा विश्व इस महामारी से ग्रसित हैं। तो सरकार, प्रशासन ने विधायक, सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं की? जिम्मेदार लोगो ने इस्तीफे क्यों नहीं दिए? केवल अधिकारी-कर्मचारी को ही दोषी क्यों बनाया जाता है। इसी को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति सगंठन आज़ाद नगर भाबरा के द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये मास्क पहन कर केवल तीन व्यक्ति द्वारा आवेदन दिया गया। ßजय आदिवासी युवा शक्ति-सगंठन द्वारा मांग की गई जल्दी ही चौहान सर को बहाल करे। ईस समय जयस के-रवीन्द्र वाखला, अजय डावर,अजय बामनिया, कन्हैया, मनोज डामौर, दिनेश नलवाया, जवसिह सहित कई लोग मौजूद थे।