जयस अलीराजपुर ने रखी मांगे, सौंपा मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, योग गुरु बाबा रामदेव के साथ 20 फरवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम छकतला की आम सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां एक घंटे लगभग जनसंवाद करने के बाद पौधारोपण किया जहां जय आदिवासी युवा शक्ति अलीराजपुर के युवाओं द्वारा समाज की दशा और समस्याओं को मद्देनजर गंभीर मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि जिसमें 10 बिंदुओं सीएम के समक्ष मांग के रूप में रखे गए हैं जो निम्न है-
1- अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य होने से यहा आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।
2- विधि महाविद्यालय व कृषि एवं यांत्रिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाए। क्योंकि यहा और आसपास के छात्रों को अध्ययन के लिए इंदौर-भोपाल और अन्य जगह जाकर मजबूरन अध्ययन करना पड़ता है।
3- आदिवासी अजा-अजजा छात्रावास में सीटों की संख्या में वृद्धि की जाए।
4- शासकीय ग्रंथालय वाचनालय की स्थापन की जाए।
5- ग्राम चादपुर में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निर्माण किया जाए।
6- विदेशी शराब बिक्री पर रोक लगाना।
7- अवैध रेत, मिट्टी, पहाड़, गिट्टी आदि के उत्खनन पर रोक लगाना।
8- जिला मुख्यालय को तहसील मुख्यालय से 2 लेन सडक़ का निर्माण किया जाए।
9- शासकीय दफ्तरों-भर्तियों में निजीकरण पर रोक लगाना।
10- आर्मी सीआईएसएफ कैंप आयोजित किया जाए।
ज्ञापन देखकर इंदौर के डीआईजी विपिन माहेश्वरी ने जयस के ज्ञापन की बड़ी सराहना कर मांगों को जायज ठहराया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जयस अलीराजपुर के सदस्य उपस्थित हुए। ज्ञापन में मुकेश रावत, विक्रम चौहान, दीपक जमरा, सचिन कटारिया,अरविन्द कनेश, सुनील दुड़वे, सवल, केरम जमरा, मुकेश अजनार, जागरसिंह रावत, अजय किराड़, दलसिंग आदि सैकड़ों जयस कार्यकर्ता मौजूद रहे।