मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी संवर्धन यात्रा ककराना में मां नर्मदा के तट से हुई शुरू

- Advertisement -

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

गायत्री परिवार तहसील सोंडवा में मातृ शक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी संवर्धन यात्रा का शुभारंभ27 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत ककराना में मां नर्मदा के तट पर एक कूंडिय गायत्री यज्ञ संपन्न करके यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

यज्ञ आकाश डावर द्वारा संपन्न किया गया। रथ यात्रा में अखंड दीप और शक्ति कलश का विधि विधान से पूजन कर सभी देवी देवताओं का आह्वान करके तहसील संयोजक रामलाल तोमर, युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेन्द्र सिंह भयड़िया, तहसील सह समन्वयक इंग्लेश तोमर ने प्रारंभ किया। इस अवसर पर सोंडवा तहसील के सभी सक्रिय गायत्री परिजनों के साक्ष्य में यात्रा प्रारंभ हुई। तहसील सह समन्वयक इंग्लेश तोमर ने बताया कि यह यात्रा सोंडवा तहसील के प्रत्येक 74 ग्राम पंचायत जिसमें 133 गांव ओर कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 पंचायत और 4 गांव इस प्रकार 76 पंचायत, 137 गावों में यह यात्रा भ्रमण करेगी। इस यात्रा के दौरान चारों दिशाओं में 5  कुंडीय गायत्री यज्ञ 13, 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ 3 संपन्न किए जाएंगे। 20 फरवरी को गायत्री प्रज्ञा पीठ छकतला पर विराट तहसील स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा। आज के इस शुभ अवसर पर देवीसिंह चौहान, रमेश निगवाल, लालसिंह डोडवा, पूरनसिंह, कृष्णा सोलंकी, हरेसिंह कनेश, छगन, कमलेश, दुर्सिंह, दादुसिंह, भीमसिह, नरसिंह, जतन, जब्बरसिंह, रविन्द्र, रिछिया, भुरला, खेमजी, खुमान, राधेश्याम तथा अट्ठा, विछोली, सिरखड़ी, लोदनी, किलोड़ा, मथवाड़, मुंडला, बडदा, अंबाजा, कोशारिया, मोराजी, ककराना, महलगांव, बेजड़ा, टेमला, उमरठ, सोंडवा, वालपुर, तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणजन और गायत्री परिजन उपस्थित थे।