चोरी की वारदात कर नये चोकी प्रभारी का स्वागत

- Advertisement -

अलीराजपुर जिले के आजादनगर थाना क्षेत्र की बरझर चोकी की एक परंपरा है कि यहाँ जब भी कोई नया चोकी इंचाज॔ आता है तो चोर उसका स्वागत चुनोती देते हुऐ चोरी की वारदात से करते है नये चोकी प्रभारी के साथ भी यही परंपरा निभाई गई । पूरी खबर आप पढिऐ अलीराजपुर लाइव के बरझर संवाददाता फिरोज “बबलू” खान की इस खबर में …IMG-20150417-WA0198

”  सर मुङाते ही ओले पङे”

बरझर – पुलिस चोकी बरझर कस्बे मे आज रात्री चोरी की वारदात के साथ पुलिस चोकी प्रभारी सुदामा मोरे (उप निरीक्षक)का स्वागत कर बदमाशो नै आखिर कार सिधॅ कर ही दिया जबकी बलवन्त कुण्ङल तीन हजार की रिस्वत के चलते हटाने के बाद मोरे ने पुलीस चोकी का पदभार  सम्भाला था। कहावत मे   कहते हे सर मुङाते ओले पङे। ग्राम के चमार मोहल्लै मे आज रात करीब दो से तीन बजै के दरियमान वीरका पिता लालीया कासिला मकान के ठीक सामने ही एक पक्के मकान का ताला तोङकर एक बैल एक गाय एक बैल व एक चार माह का बछङा ले गये ये कगीब 60 हजार की लागत के पशु थे ।चोरो ने चोरी करनेसे पहले महोल्ले के  आगे सै बन्द दरवाजे बन्द कर वारदात को अन्जाम दिया। मोहोल्ले वालो का कहना हे की पुलिस कभी भी गश्त करने रात्री मे नही आती जबकी पुरे कस्बै मै गश्त करती है।गोरतल्ब हे की जब भी नवगत चोकी प्रभारी ने पुलिस चोकी का चाजॅ लिया सप्ताह भर के अन्दर चोरो ने हाथ साफ किये ।ये ऐसी पाचवी घटना है ।इससे पहले बलवन्त कुण्ङल के भी चाजॅ लेते ही अगले दिन चोरी की घटना घटी थी ।