चारभुजाधाम  से बुधवार को निकलेगी रंगारंग फाग यात्रा

- Advertisement -

विजय मालवी, बडीखट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली के चारभुजा धाम से गढ़बोर राजस्थान के चारभुजाधाम तक की फाग यात्रा बुधवार को होलिका दहन के पश्चात चारभुजा मंदिर प्रांगण से निकलेगी ।यात्रा का यह लगातार 19वाँ वर्ष है। चारभुजा महोत्सव समिति, हरि सत्संग समिति, द्वारा आयोजित इस यात्रा का पहला पड़ाव मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर होगा, जहां फाग उत्सव खेला जाएगा,जबकी दोपहर मे यात्रा निकल कर सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी ।जहां रंगारंग फाग के साथ रात्रि में भजन संध्या होगी ।जबकी शुक्रवार को यात्रा भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी ,जहां पर चारभुजा मंदिर जुनावासा,एवं महेश्वरी समाज भीलवाड़ा, द्वारा आयोजित फाग उत्सव में हरि सत्संग समिति द्वारा होली गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि यात्रा का अंतिम पड़ाव राजसमंद जिले के गढ़बोर चारभुजा मंदिर पर होगा। जहां फाग उत्सव समिति ,चारभुजा महोत्सव समिति,एवं हरि सत्संग समिति द्वारा राजभोग ,पोशाक,एवं ध्वज चढा कर फाग उत्सव मनाया जाएगा। यात्रा का समापन सोमवार को अल सुबह पुनः चारभुजा मंदिर खट्टाली पर होगा। उल्लेखनीय हेकि यह यात्रा जिसमे आलीराजपुर जिले के अलावा धारजिले,इन्दौर के साथ ही गुजरात राज्य के श्रद्धालु शामिल होते है।

)