ग्राम पंचायत ने नहीं की सुनवाई तो निजी राशि खर्च बनवा ली सीमेंट क्रांकीट नाली

- Advertisement -

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
कई महीनों से ग्राम पंचायत आंबुआ के वार्ड क्रमांक 4 में टंकी के पास टंकी से ओवर फ्लो एवं नल की टोटी खराब होने से व्यर्थ पानी बहता रहता था, जिसकी शिकायत वार्ड निवासी फिरोज कुरैशी ने, इस समस्या के समाचार भी प्रकाशित हुए। मगर स्थानीय प्रशासन की निरंतर अनदेखी से तंग आकर फिरोज कुरैशी में अपने निजी पैसे से नाली निर्माण करवा दी है। इस पर संपूर्ण वार्ड के लोगो ने कुरैशी को बधाई देते हुए आगामी चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 से खड़े होने का आग्रह किया। यही नहीं संपूर्ण ग्राम में नल कनेक्शनों की टोटी नहीं लगने के कारण पानी सप्लाई के समय सडक़ों पर पानी बहता रहता है। इस जटिल समस्या कि और पंचायत का कोई ध्यान नहीं है।
कुरैशी द्वारा करवाई गई नाली निर्माण