ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन विच्छेद करने व बिजली के बिल हजारों के थमाए जाने पर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

कमलनाथ सरकार में जनता हो रही परेशान बिजली के झटके से आम जनता हुई हाहाकान : नागर सिह चौहान
जितेंद्र वाणी, नानपुर
आज अलीराजपुर जिले में बिजली के बिलों से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष किशोर शाह, विक्रम सेन के नेतृव में अलीराजपुर कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर सुरेश चद्र वर्मा को जिले के ग्रामीणों इलाको में बिजली विच्छेद करने व बिजली बिल अधिक देने पर एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर गोलू राठौड़, मुकाम मौर्य, कुलदीप राठौर, चिंटू माली, कमलेश राठौड़, विक्रम मारू, किशोर माली, सरपंच सावन मारू, तेजू माली, अखलेश वाणी, मेवाराम माली, तोलाराम माली समेत भाजपाई मौजूद थे। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र में कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ ऐसे में भाजपा सरकार ने 200 रुपये बिल दिया था। हाफ यानी 100 रुपये बिजली बिल आना चाहिए। इसके विपरीत नानपुर सहित जिले के गरीब लोगों को 15 से 20 हजार के बिल दिए गए है, हजारों के बिल आने से आम जनता के तो होश ही उड़ गए है। वही पूरे जिले के 150 से अधिक बिजली के ट्रांसफर बन्द कर दिए है। वही कनिष्ठ यंत्री आरआर बमनके ने बताया कि नानपुर ग्राम की शिकायते का निराकरण कल शिविर लगाकर किया जाएगा और इस दौरान त्वरित समस्याओं का हल किया जाएगा।
)