गुम हुई बालिका को पुलिस ने उसके परिजन को सौंपा

- Advertisement -

आलीराजपुर। दिनांक 02.03.2024 को कस्बा चाँदपुर में एक बालिका उम्र करीबन 10-11 साल कि मिली जिसको कस्बे वाले थाना चाँदपुर लेकर आए जिससे प्रआऱ. प्रताप द्वारा उसका नाम पता पुछते अपना नाम नही बता पा रही थी केवल भाभरा बस स्टेण्ड के पास उसका घऱ होना बता रही थी जिस पर थाना प्रभारी उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया द्वारा सउनि. यंशवंत पाटीदार एवं मआर. प्रियंका को उक्त बालिका को लेकर कस्बा चाँदपुर में उसके माता पिता परिजनों की तलाश हेतु भेजा गया लेकिन उसके माता पिता का कोई पता नही चलने से थाना प्रभारी चाँदपुर उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया द्वारा हालात से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर को अवगत करवाया गया पश्चात पुलिस अधी. के निर्देशन एंव व

एस.डी.ओ.पी. अलीराजपुर के मार्गदर्शन से टीम गठित कर सउनि. यशवंत पाटिदार प्रआर. आजाद सिंह मआर. प्रियंका को उक्त बालिका उम्र करीबन 10-11 साल को लेकर भाभरा पुलिस थाने हेतु मय शास. वाहन के रवाना किया गया, सउनि यशवंत पाटिदार द्वारा थाना भाभरा पहुच कर उक्त बालिका के परीजनो कि तलाश हेतु थाना भाभरा थाना प्रभारी को अवगत करवाया बाद उनि. जानू गरवाल और प्रआर. महेश खिमुर कि सहायता लेकर उक्त बालिका के माता पिता परिजनों कि तलाश करते कस्बा भाभरा में भ्रमण करता पतारसी करते उक्त बालिका कि पहचान नाम बावी पिता चिमलिया हटिला उम्र 10-11 साल नि. ग्राम अगरन चौकि आमखुट थाना कठ्ठीवाडा का होना पता चलने से सउनि यशवंत पाटिदार हमराह बल के बालिका को लेकर ग्राम अगरन चौकि आमखुट पहुचे जहाँ उक्त बालिका कि पहचान बाबी पिता चिमलिया हटिला के रूम में उसके बडे पापा रेमला पिता वेरसिंह हटिला उम्र 40 साल नि. अगरन पटेल फलिया चौकि आमखुट थाना कठ्ठीवाडा ने अपनी भाई चिमलिया कि लडकी बावी अपनी भतिजी होना बताया जिसने बताया कि बालिका बावि गुजरात अपने माता पिता के साथ ग्राम जायवा जिला धरोन गुजरात गई थी, जहाँ से बालिका बावि बिना बताए कही चली गई थी । उक्त बालिका को उसके बडे पापा रेमला व अन्य परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया । उक्त सराहनिय कार्य में थाना प्रभारी चाँदपुर उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया, सउनि यशवतं पाटिदार, प्रआऱ. 330 आजाद सिंह, प्रआर. 166 प्रताप, मआर. 517 प्रियंका थाना चाँदपुर व सउनि अमर सिंह जुनवाल प्रआर. 51 महेश थाना आजाद नगर का विशेष योगदान रहा।