गुजरात के जामनगर मे जिंदा जल मरे 3 मासूम

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ ” पारससिंह & जितेंद्र वाणी ” राज ” की EXCLUSIVE

पीडित परिवार के यहां पहुंची एसडीएम शारदा चौहान
पीडित परिवार के यहां पहुंची एसडीएम शारदा चौहान

अलीराजपुर जिले के ” बडागुडा” गांव के तीन मासूम बच्चे गुजरात के जामनगर जिले ” गिंगडी” गांव मे कल दोपहर एक भीषण अग्नि हादसे का शिकार होकर जिंदा ही जल गये जिससे मौके पर ही उनकी मौत होकर गयी । तीनो बच्चो के शव लेकर आज उनके माता पिता अपने ग्रह ग्राम बडागुडा पहुंचे ओर अंतिम संस्कार किया । अलीराजपुर कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” ने बताया कि बडागुडा गांव के सुरेश पिता  दिलीप सोलंकी ( 30 ) अपनी पत्नी ” वालीबाई” के साथ मजदूरी करने विगत दिनो गुजरात के जामनगर जिले मे गया हुआ था तथा वहां के ” गिंगडी” गांव मे एक अस्थाई घासफूस की झोंपडी बनाकर वह अपने तीनो बच्चो लक्ष्मी ( 6 ) , घनी ( 4 ) एंव 4 महीने के बेटे ” शिवम ” के साथ रहता था । कल यानी मंगलवार को दोनो पति पत्नी अपने काम पर निकल गये थे ओर उस घासफूंस की झोंपडी मे तीनो बच्चो को आपस मे एक दूसरे का ध्यान रखने का बोलकर चले गये  लेकिन दोपहर बाद उन्हें खबर मिली कि झोपड़ी जलकर राख हो चुकी है जाकर देखने पर तीनो बच्चे भी जिंदा जल चुके थे..। अलीराजपुर एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि गुजरात पुलिस के अधिकारीयों से बात हुई है वे आगे के कारणो की जांच कर रहे है इधर अलीराजपुर कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीनो बच्चो की अंत्येष्टि के लिऐ 6 हजार नकद आर्थिक सहायता दी है ओर पीडित परिवार को शासकीय योजना मे आवास भी मुहैया करवाया जायेगा ।