गणेशजी की प्रतिमा पर प्रतिदिन दर्शन के लिए आता है नंदी, भक्तों में बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर में आकर्षक का केंद्र बनी खंडवा बड़ौदा रोड स्थित गणेशजी की मूर्ति नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। गणेश उत्सव में आदिवासी क्षेत्र नानपुर में गणेश उत्शव 10 दिनों तक चलेगा गणेश पंडालों में बट ने वाली प्रसादी का खर्चा हजारों रुपए में होता है ।मध्य रात्रि प्रसादी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा कर बब्बा की प्रसादी ग्रहण करते हैं प्रसादी के बाद पांडवों में गरबे चेयर रेस पर्यावरण को बचाने के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं इमलीपुरा मैं भक्तों द्वारा गणेश जी की मूर्ति के आसपास पर्यावरण को लेकर अनेको संदेश देने के प्रेरक पोस्टर भी लगाए गए हैं ।वहीं बठ चोक राम चौक बस स्टैंड लोहार मोहल्ला सेजगाव रोड राठौड़ धर्म साला मोरासा दत्त कॉलोनी खंडवा बड़ौदा रोड पुलिस कॉलोनी के सामने जिसमें पुलिस कॉलोनी के सामने जितेंद्र वाणी ने बताया कि सुबह जब आरती होती है तो यहां पर आरती में सुबह जैसे ही गणेश जी के पंडाल खोले जाते है ।वैसे ही गांव का नन्दी आकर खड़ा रहता है आज मंगलवार को भारी बारिश के बाद भी नन्दी का आरती में खड़ा रहना भी अदभुत दृश्य था ।आरती होने के बाद स्यम जगह से चला जाता है । इस दृश्य को लेकर महिलाओं में एवं आस्था बढ़ी हुई है आरती के बाद नंदी की पूजा की जा रही है यह दृश्य एक चमत्कार के रूप में भी माना जा रहा है।

)