ग्रामसभा में की कई मांगे, कन्या शाला छात्रावास की मांग भी उठी

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक  के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी दिनांक 16 अगस्त को ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांव की और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न मांगे भी रखी। 

गांव में कन्या शाला छात्रावास की मांग की गई। गांव में एक अस्पताल सरकारी होना चाहिए और उसमें एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति होना चाहिए ताकि गांव वालों को झाबुआ नहीं जाना पड़े। गांव में 2021 में ग्राम पंचायत द्वारा तीन नवीन दुकान का निर्माण किया गया था जिसकी राशि आधे से ऊपर अभी तक ग्राम पंचायत में जमा नहीं की गई जिसे जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में जमा करवाने की मांग की गई अन्यथा इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ग्राम पंचायत द्वारा पुराने ग्राम पंचायत की जमीन पर नवीन दुकान बनाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत द्वारा जिन दुकानों की राशि या किराया अभी तक जमा नहीं हुआ है उन्हें जल्द से जल्द जमा करवाने को कहा। गांव में जनजाति सीनियर बालक छात्रावास है उसके नवीन भवन की मांग की गई। प्रधानमंत्री आवास जिन जिन लोगों के बाकी है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर नवीन आवास की मांग उठी। गांव में जो सफाई कर्मी है उन्हें प्रत्येक गांव की दुकानदार द्वारा प्रति माह ₹100 ग्राम पंचायत में मेंटेनेंस के रूप में जमा करवाने, गांव में तीन नवीन आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए, ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत की पुरानी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने को लेकर शिकायतकर्ता ने शिकायत की गई थी जिसको ग्राम पंचायत द्वारा उस व्यक्ति को बुलाकर उन्हें समझाइस दी गई और इनके संबंधित कागजात लाकर ग्राम पंचायत में बताने को लेकर कहा गया।

ग्राम सभा इनके साथ विभिन्न विषय पर ग्रामीणों द्वारा चर्चा की गई जिन लोगों को राशि जमा नहीं करना वालों को नोटिस दिए गए हैं उन पर कार्रवाई करें। इस ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुर्जी डामोर रमा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर सचिव प्रकाश सोलंकी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण कालू डामोर तोलिया डामोर शंकर भूरिया तड़वी भीला डामोर कोटवाल कालूराम और रोजगार सहायक भंवर सिंह भूरिया ग्राम सेवक कलावती बामनिया समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।