खबर का असर : प्रशासन हुआ सख्त, दुकानदारों को दी  हिदायत, नहीं माने तो लाइसेंस किए जाएंगे निरस्त

- Advertisement -

 संजय गांधी@बोरी

झाबुआ अलीराजपुर लाइव हमेशा से अपने कर्तव्यों के प्रति मुस्तैद रहा है और बात जब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपदा घोषित की जा चुकी कोरोनावायरस नामक बीमारी की हो तो भला झाबुआ अलीराजपुर लाइव कैसे पीछे रह सकता है ?  आज जब बोरी गांव में दुकानदारों एवं आम जनता के द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया तो तत्काल झाबुआ लाइव ने अपनी खबर के माध्यम से प्रशासन को चेताया । झाबुआ अलीराजपुर लाइव की खबर के बाद अलीराजपुर कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिए गए एवं नायब तहसीलदार जोबट वंदना किराडे को बोरी भेजा गया। नायब तहसीलदार ने बोरी में सभी पटवारियों एवं चौकीदारों की बैठक पंचायत में रखकर कल से सभी की ड्यूटी गांव के अलग-अलग स्थल पर लगा दी गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि यदि उनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया और जरा सी भी लापरवाही की तो उनके लाइसेंस निरस्त करने जैसा सख्त कदम भी उठाने में प्रशासन हिचकेगा नहीं | ग्राम पंचायत सचिव बोरी को निर्देश दिए गए कि दशा माता चौक मैं आयल पेंट से लाइन डालकर सब्जी वालों को बैठने की जगह मुहैया कराई जाएं | प्रशासन द्वारा तत्परता से उठाए गए कदम एवं झाबुआ लाइव की सजगता के लिए ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त की |