आज बिरज में होली रे रसिया की धुन पर भक्तों ने फूल व गुलाल से भगवान श्रीचारभुजारनाथ स्वागत किया

- Advertisement -

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

चारभूजा धाम बड़ी खट्टाली में प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी फाल्गुन माह के अवसर पर भगवान श्रीचारभुजा नाथ जी के मंदिर प्रांगण में फूल व गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया गया। ठीक दोपहर 02 बजे भगवान के दरबार से भगवान गोविंदा जी भक्तों के संग होली खेलने के लिए बाहर निकले जैसे ही भगवान गोविंदा जी अपने गर्भ ग्रह से भक्तों के बीच पहुंचे वैसे ही माहेश्वरी महिला मंडल ने संगीत द्वारा सु मधुर गीत “बहारो फूल बरसाओ मेरे सरकार आये है” से मंडल द्वारा फूल व गुलाल से स्वागत किया गया।

इसके पश्चात भजनो का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा किया गया। होली खेलंगा आपा गिरधर गोपाल से शानदार एक से बढ़कर एक फ़ाग भजनो एवं गरबो के माध्यम से खूब समा बंधी। भजन देर शाम तक जारी रहै जिसमे भक्तो द्वारा चारभुजा नाथ के साथ फ़ाग (होली) खेलकर व नृत्य और गरबा नृत्य कर के खूब आनंद लिया। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गुलाल से होली नही खेलने वाले भक्तों की बेठने की अलग व्यवस्था की गई भजन संध्या में पधारे सभी भक्तों को प्रसादी महिला मंडल द्वारा वितरण किया गया एवं शाम 5 बजे भगवान की आरती उतारी गई एवं कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल के सभी सदस्य द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।