कोरोना महामारी बचाव के लिए रोको टोको अभियान की शुरुआत

- Advertisement -

भूपेंद्र सिंह नायक @ पिटोल

संपूर्ण देश में कोरोना महामारी एवं कोरोनावायरस की तीस दी लहर को देखते हुए इसके बचाव के लिए देश एवं प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है| इसी कड़ी में आज झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण अंचलों में भी जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना एवं 2 गज की दूरी का पालन करना जरूरी है| क्योंकि इस महामारी से देश में रोजाना लाखों की संख्या में मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है जहां महानगरों में करुणा मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है| वहीं ग्रामीण एवं कस्बों में भी बीमारी दस्तक दे रही है इस बीमारी से बचाव के लिए आज पिटोल में पिटोल पुलिस विभाग पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग जिला जनपद विभाग के अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर बिना मास्क वालों को मास्क देकर इस बीमारी से बचाव के लिए संदेश दिया गया अगर आप मास्क नहीं पहनेंगे तो यह बीमारी आपको लग सकती है बीमारी से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है| तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए आदिवासी बंधुओं और बहनों को इन अधिकारियों द्वारा मास्क वितरण किया गया| इसमें राजस्व विभाग से झाबुआ तहसीलदार आशीष राठौड़ पिटोल हल्का पटवारी, बाबूलाल सोनी, जिला जनपद से जनपद सीईओ गुप्ता ,वहीं पुलिस विभाग से चौकी प्रभारी रमेश कोली, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र नायक के साथ स्टाफ वहीं पिटोल पंचायत से सहायक सचिव जाम्बु डामोर रमेश गारी नान सिंह भूरिया कोटवार तानु गुंडिया आदि लोग शामिल थे | पंचायत द्वारा आए दिन ग्रामीण ग्राम वासियों को माईक से ऐलाउन्स कर सचेत कीया जा रहा है कि अगर आप बिना मास्क के निकले तो पंचायत द्वारा ₹100 का जुर्माना भी लगाया जाएगा|