कोरोना को लेकर सुखद खबर, एकही दिन में 19 मरीज हुए डिस्चार्ज;  सकारात्मक विचार मरीजो के लिए लाभदायक

- Advertisement -

 आकाश उपाध्याय/सुनील खेड़े@जोबट

स्थानीय स्तर पर कोरोना को लेकर सुखद खबरे आ रही है । जोबट में कोविड केयर सेंटर खुले 10 दिन हुए है जहाँ अभी तक कोरोना के कुल 89 केस भर्ती हुए वही अभी तक कुल 38 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुचे है । खास बात तो यह रही कि आज ही कुल 19 मरीजो कि छुट्टी हुई है । जानकारी अनुसार अभी वहाँ 43 कोरोना मरीज भर्ती है वही अभी तक एक मात्र मरीज को उच्च उपचार हेतु अन्यत्र भेजा गया है ।

आपको बता दे कि जोबट के कोरोना केयर सेंटर की जिम्मेदारी डॉ अंशुल चौहान को दी गई है । कुछ स्वस्थ हुए मरीजो से जब हमने व्यवस्था को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने बताया की सुबह नाश्ते से लेकर खाना बहुत अच्छा मिलता था । दवाई समय समय पर सी जाती थी और खास बात डॉ अंशुल हमको जिस प्रकार मानसिक रूप से ताकत दे रहे थे मानो ऐसा लगता था खास दवाई तो इनकी सकारात्मक बातें ही है । आपको बता दे कि डॉ अंशुल हमेशा से ही हर मरीज चाहे ओर कोरोना संक्रमित हो या सामान्य मरीज को बातों बातों में ही मानसिक रूप से मजबूत और स्वस्थ कर देते है । मरीजो के साथ व्यवहार से लगता है जैसे वो परिवार के सदस्य हो और काफी गहरी जान पहचान हो । जब डॉ अंशुल से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हर संक्रमित व्यक्ति मानसिक रूप से डरा हुआ होता है । मैं कोविड सेंटर के गेट से ही उसे कमरे तक जाने तक मानसिक रूप से मजबूत करते हुए उनके अंदर का डर बाहर करने की कोशिश करता हु । दवाई के साथ साथ इन मरीजो को मानसिक रूप से सकारात्मक होना अत्यधिक जरूरी है और उसकी हम हर संभव कोशिश करते है । आपने बताया कि यहा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है ओर हम पूरी ताकत से इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है ।