कृषि उपज मंडी में लाकर बेचे अपनी फसले और उचित दाम ले : कलेक्टर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान ( बबलू) की रिपोर्ट-
img_1753हम टीम बनाकर जिले मे काम करे तो अलीराजपुर जिला मप्र में विकसित जिला बन सके। यह बात जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने मंडी प्रांगण में सभा को संबोधित कर कही। कलेक्टर मिश्रा ने हम्माल तुलावटी योजना कार्यक्रम में कहा कि जो हमारे किसान फसल उत्पादन कर रहे हैं। उसका फायदा मंडी में आकर ले। कृषि उपज मंडी मे आपको उचित दाम मिलेगा। मैं जब तक यहां हूं, कृषि आवास योजना से लेकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर जिले को विकसित जिला बना सकूं। इस दौरान विधायक नागरसिह चौहान ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उपज मंडी चालू की थी। आप लोग अनाज मंडी में लाकर बेचे ताकी बाजार से भाव आपको यहा उचित मिल सके। रबी की फसल की बोवनी चालू हो चुकी है आप लोग कृषि विभाग से अच्छा गेहूं-चने का बीज ले और अच्छी फसल ले। वही मंडी अध्यक्ष आजमसिंह ने भी किसानों को मंडी मे अनाज लाने की बात कही। इस अवसर पर आज आसपास से कई किसान सोयाबीन-मक्का आदि लेकर मंडी पहुंचे जहां कलेक्टर व विधायक की मौजूदगी छकतला के मुंडला से आए किसान गबलू पिता गाना की सोयाबीन का बीच व्यापारी की बोली के चलते 2800 रुपए में बिका। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, मंडी सचिव, व्यापारी-किसान मौजूद थे।