कुत्ते के काटने पर अज्ञानतावश परिजनों ने युवक को तीन दिन तक भूखा-प्यास रख रस्सियों से बांधा, पुलिस-स्वास्थ्य विभाग के हस्तक्षेप से युवक को कैद से छुड़वाया

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
पिछले चार दिनों से अंजदा के पटेल फलिया निवासी एक युवक को रस्सियों से बांधकर भूखा प्यासा रखने की खबर जैसे ही अलीराजपुर लाइव के लिए संवाददाता जितेंद्र वाणी को मिली, तो मानवता दिखाते हुए जितेंद्र वाणी ने यह सूचना पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ. धोके को दी और युवक को रस्सियों से आजाद करवाने तथा इलाज करवाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मानवता के कार्य में तत्परता दिखाते हुए 40 वर्षीय युवक गुडी पिता हाबु सोलंकी के ग्राम अंजदा पटेल फलिया पहुंचे । पुलिस प्रशासन की टीम ने जानकारी में सही पाया तथा युवक की जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि युवक गुडी को करीब एक माह पूर्व एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसका स्थानीय स्तर पर बड़वों से झाडफ़ूंक करवाई तथा अज्ञानता व अशिक्षा के चलते कहीं पागल न हो जाए इसलिए तीन दिन तक भूखा-प्यास रखने व रस्सियों से बांधे रखने की बात कहीं गई। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़त युवक को रस्सियों से आजाद करवाया तथा इलाज के लिए इंदौर भेजा गया। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयासों की परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर कर आभार माना। वहीं प्रधान आरक्षक  सुरेन्द्र सिह ,आरक्षक क मिधुन व संजय स्वस्थ केंद्र नानपुर के सीएस चौहान ने बताया कि युवक को इंदौर इलाज के लिए भेजा है वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेगा।
)