किसानों के मुद्दे पर फिर गरमाई सियासत, बीजेपी का ‘खेत धरना आंदोलन’

- Advertisement -

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

यूरिया की किल्लत और कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन  के खिलाफ  भाजपा के द्वारा  आज खेत धरना आन्दोलन किया गया है । जहां  पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण सोसायटियों  के समक्ष  धरना प्रदर्शन कर रहें है वही भाजपा जिला अध्यक्ष वकिल सिह ठकराल,खट्टाली मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौढ़ सरपंच पति भारत सिह डूड्वे, मसनी सरपंच भेरुसिह कनेश व उप सरपंच मदन लध्ढा , भावसिह,इकबाल खत्री,ललित राठौढ़, आदि के नेतृत्व मैं भाजपा कार्यकर्ताओ ने खट्टाली मंडल में आज खेत धरना आंदोलन देश – प्रदेश की राजनीति के केंद्र में रहे किसान को लेकर एक बार फिर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आने वाले हैं। दरअसल बीजेपी किसानों के मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया 14 दिसंबर यानि कि आज शनिवार को कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ” खेत धरना आंदोलन। इसके तहत पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता धरना दिया।
बीजेपी का आरोप है कि मध्य प्रदेश में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ साथ ही किसानों को बारिश से तबाह हुई फसलों की राहत राशि भी नहीं मिली। जिसे लेकर बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना देगी। बीजेपी का आरोप है कि केंद्र की ओर से पर्याप्त यूरिया भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार के नाकाम प्रबंधन तंत्र की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। यही नहीं सोसाइटियों पर किसानों को ना सिर्फ असुविधा बल्कि दुर्व्यवहार का सामना भी करना पड़ रहा है। आंदोलन के दौरान बीजेपी ने जनता के सामने प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाने की भी योजना तैयार की है। वहीं, बीजेपी ने सरकार की इस कवायद पर निशाना साधते हुये कई आरोप पर लगाये।

 

)