कांग्रेस की बे-रंग हुई होली; भाजपा ने होली के साथ दीवाली मनाई

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा @आम्बुआ

विगत 1 सप्ताह से प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफा दिया जिस कारण जहां कांग्रेेस की होली बे-रंग हो गई वहीं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी कर होली के साथ-साथ दिवाली भी मना डाली।

जैसा की विदित है कि कांग्रेस पार्टी में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा उनके समर्थक प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार से नाराज चल रहे थे नाराजगी का प्रमुख कारण स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने इस्तीफे के साथ कहा कि उन्हें पार्टी में विगत वर्षों से वह सम्मान नहीं मिल रहा था जिसके वह हकदार है उनके समर्थक विधायकों को भी उचित स्थान नहीं मिल पा रहा था अंदर खाने और भी कारण हो सकते हैं जिन्हें राजनीतिक विशेषज्ञ अच्छी तरह से बता सकेंगे ।श्री सिंधिया के पार्टी छोड़ने की कवायद बहुत पहले से लगाए जा रहे थे जिसका पटापेक्ष 10 मार्च को इस्तीफा देने के साथ होता नजर आ रहा है प्रदेश की कमलनाथ सरकार का अब टिक पाना मुश्किल नजर आ रहा है ।इसका एक दो दिन बाद खुलासा होना निश्चित है जो भी होगा वह भविष्य बताएगा अभी तो जहां कांग्रेसी मायूस हो गए हैं । उनकी होली का रंग फीका पड़ गया है । वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंदी पर है । उन्होंने होली के साथ दिवाली मना डाली भाजपा के मंडल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत, भरत माहेश्वरी, अनिल खंडेलवाल, विकास माहेश्वरी, संतोष राठौड़, कालिया पचाया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी दिनों में भाजपा की सरकार बनने की आशा व्यक्त की।