कलेक्टर ने पौधे लगाने वाली संदेश यात्रा को हरी झंडी देकर किया रवाना, लगाए पौधे

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर नवोदय विद्यालय सभा हाल में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने आगामी बरसात में सरकारी जमीनों पर फलदार-छायादार पौधे लगाने को लेकर जिले के संरपच-सचिवों की बैठक ली। बैठक में हर ग्राम पंचायत को कम से कम 5 हजार पौधे लगाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने नवोदय विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाकर शुरूआत की। साथ ही कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ ने पेड़ लगाओ यात्रा के वाहन को हरी झंडी बताकर रवाना किया, जो गांव-गांव जाकर पौधे लगाने का संदेश देगी। इस स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु पेड़ लगाओ यात्रा 5 जून से 15 जून तक वाहनों से पेड़ लगाने के लिए प्रचार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक हर पंचायत में किसानों के सहयोग से पेड़ लग सके। इस अवश्य पर जोबट एसडीएम सांकेतिक मालवीय, आजाद नगर एसडीएम राजेश मेहता, एसडीएम केसी ठाकुर व जिला अधिकारी, संरपच, सचिव, रोजगार सहायक मौजूद थे।