कलेक्टर के आदेश के बाद शिक्षा विभाग में अटैचमेंट समाप्त, आदेश की अवहेलना पर होगी संबंधितों पर कार्रवाई

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

विगत दिनों जिला योजना की बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के समक्ष अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल व जोबट विधायक कलावती भूरिया ने जिले के कर्मचारियों के अटैचमेंट समाप्त करने की मांग की थी। विधायकद्वय का कहना था कि जिलेभर की छह ब्लाकों में करीब 400 स्कूली शिक्षक अटैचमेंट कर रखे इसके चलते ग्रामीण स्कूलों में ताले लगे रहते थे, यह कार्य वर्षों से चल रहा है। वहीं कुछ स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। इस बात की शिकायत जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भी कलेक्टर की जनसुनवाई में यह मुद्दा उठाया। जिसके बाद कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने एक आदेश क्रमांक 2632/जिपं/स्टेनो/2019 का जारी करते हुए सभी संवर्गों संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3, सहायक अध्यापक (प्रावि शिक्षक), अध्यापक (मावि शिक्षक), वरिष्ठ अध्यापक (उमावि शिक्षक), सहायक शिक्षक, व्याख्याता को निर्देशित किया कि वे अपनी मूल पदस्थापना वाली संस्था में 22 जून तक अपनी उपस्थिति अनिवार्य सुनिश्चित करे। कलेक्टर की आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला अलीराजपुर को 22 जून शाम 5.30 बजे तक उपस्थिति का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए है।
)